Posts

Showing posts from May, 2020

इतिहास और धर्म

Image
✍️ इतिहास और धर्म ✍️ इतिहास की ये विडंबना ही कही जाएगी। कि इतिहासकारों एवं रचनाकारों ने कई बार अधर्मियों को भी श्रेष्ठता का जामा पहनाने के अपने स्वार्थी उद्देश्य से। उनके व्यक्तिगत कर्त्तव्यों को उनके व्यक्तिगत धर्म के रूप में परिभाषित कर समाज के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। या यूं कहिए कि धर्म की अनंत परिभाषाएं रच डालीं और समाज की पीढ़ियां आज तक आंख मूंदकर उनका अनुसरण कर रही हैं, और शायद आगे भी करती रहेंगी। “धर्म कभी व्यक्तिगत नहीं हो सकता” “व्यक्तिगत तो कर्त्तव्य होते हैं” कर्त्तव्य और धर्म दोनों बिल्कुल अलग हैं। जैसे - पिता के प्रति पुत्र का कर्त्तव्य और पुत्र के प्रति पिता का कर्त्तव्य आदि, कर्त्तव्य व्यक्तिगत व अनंत हो सकते हैं। परन्तु धर्म एक ही है, “जो सत्य और न्याय के लिए हो वही धर्म है” कर्त्तव्य की आड़ लेकर किया गया अन्याय, धर्म कदापि नहीं हो सकता। युगों-युगों से कर्त्तव्य की आड़ लेकर लोग अधर्म और अन्याय करते आए हैं। और चाटूकारों ने व्यक्तिगत कर्त्तव्यों को, व्यक्तिगत धर्म के रूप में परिभाषित कर पाप किया है। जिसका दण्ड पीढ़ियां भोग रही हैं और न ...

प्यास

Image
✍️प्यास✍️ जहर भर कर विकास बेचते हैं वो नमक में मिठास बेचते हैं ✍️✍️ खोदकर जड़ महल खड़ा होगा कितनी जहरीली आस बेचते हैं ✍️✍️ जिनके पेटो में गर्म शोले हैं उनके होठों को प्यास बेचते हैं ✍️✍️ उनकी जुल्फों का राज क्या कहिए चांद तारों को रात बेचते हैं ✍️✍️ उन निगाहों को नाज क्या कहिए वो जुगनुओं को राज बेचते हैं ✍️✍️ उनकी पायल में वो नशा है “विनय” वो घुंघरूओं में ख्वाब बेचते हैं #विनय_आजाद

घोंसला

Image
✍️घोंसला✍️ मकान बेशक आलीशान भी बनाया जाए बुजुर्गो के लिए एक दालान भी बनाया जाए धूप भी आए कहीं तो ज़रा चेहरे चमके कहीं तो एक रोशनदान भी बनाया जाए कूंदा खूटी कहीं तो ताक हो दीवारों में कुछ तो इंसानियत हो यारो दस्तकारों में कबूतर कोई या चिड़िया ही घोंसला कर ले कोई तो हंसने चहकने का हौसला कर ले कच्ची दीवार की मुड़ेर के छप्पर पे कहीं तोरियों, लोकियों का जाल बिछाया जाए नीम के पेड़ पर भी कभी तो कौआ बोले कोई आयेगा मिलने राज हवा में खोले कहीं तो हो हवा आने को कुछ गुंजाइश “विनय” वो झूलता घोंसला गौरय्या का भी बनाया जाए कहीं तो हो मोहब्बत की कुछ फुहार “विनय” कहीं तो फिर से हिंदुस्तान बनाया जाए #विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #घोंसला #हिन्दुस्तान    Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub

इल्जाम

Image
✍️✍️ उसने पत्थर को फिर इल्जाम दिया पहले सिर खुद ही अपना फोड़ लिया #विनय_आजाद #इल्जाम

असलियत

Image
✍️असलियत✍️ उस चांद को पकड़कर, यहां लाया जाए टेक्स उससे भी, टहलने का भराया जाए फलसफा इश्क का, यूं भी तो गुजर सकता है नशीली आंख पर, सरचार्ज लगाया जाए हर मुसीबत का, इंतजाम अब जरूरी है सबकी जेबों का, कत्लेआम अब जरूरी है कौन सी तह में, कितनी है अब रसद बाकी आईना बांधकर, जेबों पे बिठाया जाए क्या जरूरी है, गरीबों को बख्श दें यूं ही इन गरीबों को भी, अब होश में लाया जाए रोज ये, सैकड़ों मजदूरी झपट लेते हैं शाही फुटपाथ पर, बेदाम मज़ा लेते हैं कैसी होती है, गरीबी की हकीकत ए-“विनय” असलियत पी के इनका खून बताया जाए #विनय_आजाद #गरीबी #असलियत  

रावण

Image
✍️रावण✍️ मैं जो चल दूं, तो धरा हिल जाए 🏌🏾‍♂️ 💞💞 मैं जो कह दूं, तो जहां झुक जाए 🏌🏾‍♂️ 💞💞 बस इसी सोच ने, मारा था कभी रावण को 🏌🏾‍♂️ 💞💞 मैं यूं लिखता हूं, तु संभल जाए 🏌🏾‍♂️ #विनय_आजाद #शायरी  #रावण 

विनय आजाद शायरी

Image
✍️ विनय_आजाद_शायरी✍️ वोट मेरा अधिकार ...... 🏌🏾‍♂️ ..... बाकी सब व्यापार 🏌🏾‍♂️💕 💞💞 एक रिश्ता उलझ गया ...... 🏌🏾‍♂️ ....... सारा मसला सुलझ गया 🏌🏾‍♂️💕 💞💞 जब तलक सोच बड़ी नहीं होती आदमी बड़ा नहीं होता 🏌🏾‍♂️💕 💞💞 झटका लगना बहोत जरूरी है 🏌🏾‍♂️ यूं तजुर्बा बड़ा नहीं होता 🏌🏾‍♂️💕 #विनय_आजाद #शायरी 

राजनीति

Image
🌱जय श्री राधे राधे🌱 राजनीति सीखिए आजाद हिंदुस्तान की मुझसे क्या पूछेगी जनता बात मेरे काम की खौफ देखा ही कहां है तुमने हुक्मरान का कौन कर सकता है मुझसे बात इत्मनान की बात कर उस कौम की तु जिससे है ताल्लुक तेरा छोड जिद विकास की तु सबके इंतजाम की राजनीति सीखिए आजाद हिंदुस्तान की मुझसे क्या पूछेगी जनता बात मेरे काम की #विनय_आजाद #हिन्दुस्तान #राजनीति

विनय आजाद शायरी

Image
✍️विनय_आजाद_शायरी✍️ सियासत तब भी जिंदा थी, सियासत अब भी जिंदा है🏌️ 😢😢 देश भक्तों को फांसी थी, देश भक्तों को फांसी है🏌🏾‍ 💞💞 जवानी में समझ आ जाए 🤔 तो बुढ़ापा शर्मसार ना हो 🤫 💞💞 मैं अपने आप में झांका, तो शर्मशार हो गया🏌🏾‍♂️ 😔😔 मैं खुद अपनी उम्मीदों का, गुनहगार हो गया🏌🏾‍♂️ #विनय_आजाद #शायरी 

विनय आजाद शायरी

Image
✍️ विनय_आजाद_शायरी ✍️ तुम तवे पर रखकर जज़्बात अपने भून दो ये जहां पत्थर का है पत्थर ही पूजेगा “विनय” 💞💞 मुझको रिश्तों की दुहाई देते हो “विनय” मैंने रिश्तों को तड़पते देखा है “विनय” 💞💞 कारवां सियासत का गुजर जाने दो “विनय” जिसको जहां जाना है यार जाने दो “विनय” 💞💞 वो मुझसे रूंठ गया था वर्षों पहले “विनय” वो मुझको आज भी हंसता हुआ अच्छा लगा 💞💞 मैं तो आदत से हूं मजबूर मौत ही मंजिल “विनय” तु जिंदगी चाहे तो किनारा कर ले 💞💞 मेरे सर पर पुलिंदा तोहमतों का रख दो “विनय” मुझ पे इल्ज़ाम है मैं सर को झुका कर नहीं चलता #विनय_आजाद #शायरी #जिंदगी 

संगठन

Image
✍️संगठन✍️ वो जिसकी शाख पर बैठा हुआ है वही जड़ खोद देना चाहता है संगठन ने जिसे पैदा किया है संगठन को डुबोना चाहता है नमन जिस झण्डे को करता रहा है उसी का अब बिछोना चाहता है जिसने सर पर बैठा के प्यार दिया उसी का बाप होना चाहता है वो खुद को संगठन कहता है “विनय” मूर्ख बर्बाद होना चाहता है #विनय_आजाद #संगठन 

हिन्दुस्तान

Image
✍️ हिन्दुस्तान ✍️ हम अपनी हरकतों से, बाज आखिर क्यूं नहीं आते जो हमको, रौंद दे, हमको वही सुल्तान चाहिए हकीकत में, हम इसको मजहबों में बांट देते हैं और लफ्ज़ों में, हमको पूरा हिंदुस्तान चाहिए बगल तक पर तो हम अपनी, भरोसा कर नहीं सकते और सरहद पर हमको, जिंदगी कुर्बान चाहिए जो भी गद्दी पे बैठता है, उसको नोच लेता है आम लोगों में, सबको खास्ता ईमान चाहिए गए अंग्रेज पर, अंग्रेजियत जाती नहीं दिल से हर एक इंसान, ज़हनी तौर पर गुलाम चाहिए हमें खुद के भरोसे, जिंदगी जीना नहीं आता हमें राजा नहीं, राजा में एक भगवान चाहिए ज़रा अहसास भर तो हो, के हम आजाद हैं “विनय” कभी तो सोच लो खुद से, क्या इत्मीनान चाहिए #विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #हिन्दुस्तान   

विनय आजाद शायरी

Image
💖विनय_आजाद_शायरी💖 मसला ये है के, मैं एक मसला हूं हर मसले का🏌️ 💞💞 मसला-ए-हल अगर तु है, तो फिर मसला क्या है 💖💖 आदमी-आदमी से डरता है🏌️ बस इसी को विकास कहते हैं🏌️ 💖💖 मैं अपने पीछे, एक जमाना छोड़ आया हूं🏌️ 💞💞 चंद सिक्कों में, खुशियों का खजाना छोड़ आया हूं🏌️ 💖💖 एक सूरज को धीरे से निकलना था🏌️ एक सूरज को मेरे साथ चलना था🏌️ #विनय_आजाद #शायरी  

विनय आजाद शायरी

Image
💞💞विनय_आजाद🏌️शायरी💞💞 मैंने कागज के फूलों को महकते देखा गुजर रहा था जब तेरे नजदीक से मैं 💖💖 लोग पत्थर के होते जा रहे हैं रोज़ पत्थर में इंसा ढल रहा है 💖💖 ज़मीर बिकता है यहां झूठ के भाव और तुम सच में खरीदने निकले 💖💖 मैं तो सबके लिए मुसीबत हूं मेरी ईमां से दोस्ती ठहरी 💖💖 वहम-ए-तकलीफ हो गया है हूं मैं मेरे होने से लोग डरते हैं 💞💞 मेरी मौजूदगी से घबराकर मेरे मरने की दुआ करते हैं #विनय_आजाद #शायरी 

मुचका (कहानी)

Image
✍️ कहानी ✍️ 🌹 शिर्षक 🌹 “मुचका” 💥💥 !हे तरक्की ये, तूने ये क्या कर दिया! !!आदमी के मुंह पर, मुचका धर दिया!! 💥💥 एक गांव में एक बड़ा ही महनती किसान रहता था। उसके पास अपनी खुद की बैलों की जोड़ी, भैंसें, गाय, इत्यादि खेती-बाड़ी का सभी सामान अपना था। कठिन परिश्रम से उसने अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए गाढ़ा धन अर्जित किया। समय बीतता गया किसान अब बूढ़ा हो चला था उसने सारी जिम्मेदारी भली-भांति अपने बेटे को सौंप दी और आराम से जीवन व्यतीत करने लगा। बेटे किसान से भी अधिक मेहनती और कर्मठ थे उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और अधिक जमीन खरीद ली कई जोड़ी बैल और दुधारू इत्यादि जानवर भी एकत्रित कर लिए एक रोज उन्होंने देखा कि कुछ जानवर और लवारे (जानवर के बच्चे) जमीन चाट रहे थे, कुछ एक दूसरे के चारे में मुंह मार रहे थे, कुछ पेट भरा होने के बावजूद भी अनाप-शनाप खाए जा रहे थे। किसान के बेटे यह देखकर परेशान हो गए और समस्या का समाधान के लिए अपने पिता के पास गए, पिता ने मुस्कुराते हुए एक मुचका (जानवर के मुंह पर बांधे जाने वाला) बेटे को दे दिया और कहा कि इसे जानवर के मुंह पर बांध देना, ना जमीन च...

विनय आजाद शायरी

🌹💞विनय_आजाद_शायरी💞🌹 जिंदगी क्या है, किराये की एक सवारी है जब तलक होश है, मंजिल को सफर जारी है 🌹💞💞🌹 आसमां में घूमते, पत्थर को चांद समझे हो झांक कर देखो, हर एक सीने में चांद जिंदा है 🌹💞💞🌹 आसमां में खलबली है, एक सितारा खो गया चांद की गिरफ्त में था, अब हमारा हो गया 🌹💞💞🌹 वो कब से हाथ में, पत्थर उठाये बैठा था मैंने सर पेश किया, और पत्थर फूल बन गया 🌹💞💞🌹 हर सर-ए-शाम, हर एक छत पे उतर आता है चांद सबका है, किसी एक की जागीर नहीं 🌹💞💞🌹 बदल जायेगी सोच, तु प्रयास करता चल महज फितरत है, पत्थर पर लिखी तहरीर नहीं 🌹💞💞🌹 ये अलग बात है, के बहोत हसीन है तिल मगर गालों के बिना, इसकी कुछ तकदीर नहीं #विनय_आजाद #शायरी

जिंदगी ख्वाब

Image
💞 जिंदगी_ख्वाब 💞 देखो आंगन में धूप खिल रही है कैसे धरती गगन से मिल रही है हवा आती तो है मध्धम-मध्धम तौलिया की किनारी हिल रही है गर्मियों की निराली ख्वाहिशें हैं बदली-बदली हुई फरमाइशें हैं मेरे कुर्ते में बांह खुद सिमटकर थोड़ा मुड़ने का जतन कर रही है तर-बतर हैं मगर फिर खुश हैं घर नगर और जिगर भी खुश हैं मेरे बचपन को बच्चे जी रहे हैं उनकी नादानियां खुश कर रही हैैं नन्हें हाथों से पकड़ कर तितली उनकी तबियत कुलांचें भर रही है कितना मासूम नजारा है “विनय” जिंदगी ख्वाब रोशन कर रही है #विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #जिंदगी #ख्वाब #आंगन #बचपन #नादानियाँ Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub

बवंडर (शायरी)

Image
✍️✍️ बवंडर तो बवंडर ही रहेगा लाख तुम उसको पुजारी कह लो #विनय_आजाद #yqdidi #बवंडर #पुजारी 

वजूद

Image
✍️✍️ वजूद उसका असरदार नहीं हो सकता बिक गया जो वो खरीदार नहीं हो सकता #विनय_आजाद #yqdidi #वजूद #असरदार #खरीदार 

इल्म

Image
इल्म आया था उजाले लेकर मूर्ख समझे के जलाने आया #विनय_आजाद #yqdidi #इल्म #उजाला #मूर्ख 

विनय (शायरी)

Image
✍️✍️ कई पत्थर हैं ऐसे भी राह में खुद भटकते हैं पाहड़ों पर महकना भी “विनय” सबको नहीं भाता ✍️✍️ कई हीरे हैं ऐसे भी तरसने को तरसते हैं सलामत खुद का सर रखना “विनय” सबको नहीं आता #विनय_आजाद #yqdidi #पत्थर #हीरा #सर 

विनय आजाद

Image
✍️✍️ उसको ये जिद के मैं बर्बाद रहूं मेरी ख्वाहिश है मैं आजाद रहूं #विनय_आजाद #yqdidi #जिद #बर्बाद #ख्वाहिश #आजाद  Read my thoughts on @YourQuoteApp  #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub

मेरा गांव

Image
✍️मेरा गांव✍️ जब मेरे गांव आप जाइएगा मेरी यादों को साथ लाइएगा वहां रहती है जिंदगी मेरी उसको मैं हूं वहां बताइएगा वहां रहती हैं करवटें मेरी उनको लोरी जरा सुनाइएगा वहां मिट्टी में मेरी खुशबू है मुझको लाकर जरा सुंघाइएगा वहां मौसम में मेरी धड़कनें है मुझको गाकर जरा सुनाइएगा जब मेरे गांव आप जाइएगा मेरी यादों को साथ लाइएगा उन बुजुर्गों की वो तहजीब “विनय" मेरे गांव को मुस्कुराइएगा #विनय_आजाद #yqdidi #मेरा_गांव #गांव #जिंदगी #मुस्कुराहट    Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/vinay-tyagi-bekbv/quotes/meraa-gaanv-jb-mere-gaanv-aap-jaaiegaa-merii-yaadon-ko-saath-0ljrc

विनय आजाद की कलम से

Image
https://www.yourquote.in/vinay_azad_writer आजाद कभी स्वार्थी नहीं होता स्वार्थी कभी आजाद नहीं होता #स्वार्थी #आजाद #विनय_आजाद #yqdidi