जिंदगी ख्वाब

💞 जिंदगी_ख्वाब 💞
देखो आंगन में धूप खिल रही है
कैसे धरती गगन से मिल रही है
हवा आती तो है मध्धम-मध्धम
तौलिया की किनारी हिल रही है
गर्मियों की निराली ख्वाहिशें हैं
बदली-बदली हुई फरमाइशें हैं
मेरे कुर्ते में बांह खुद सिमटकर
थोड़ा मुड़ने का जतन कर रही है
तर-बतर हैं मगर फिर खुश हैं
घर नगर और जिगर भी खुश हैं
मेरे बचपन को बच्चे जी रहे हैं
उनकी नादानियां खुश कर रही हैैं
नन्हें हाथों से पकड़ कर तितली
उनकी तबियत कुलांचें भर रही है
कितना मासूम नजारा है “विनय”
जिंदगी ख्वाब रोशन कर रही है
#विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #जिंदगी #ख्वाब #आंगन #बचपन #नादानियाँ Read my thoughts on @YourQuoteApp
#yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub

Comments

Popular posts from this blog

विनय (शायरी)

व्यक्ति पूजा (समाज)

आदी