हिन्दुस्तान

✍️ हिन्दुस्तान ✍️

हम अपनी हरकतों से, बाज आखिर क्यूं नहीं आते

जो हमको, रौंद दे, हमको वही सुल्तान चाहिए

हकीकत में, हम इसको मजहबों में बांट देते हैं

और लफ्ज़ों में, हमको पूरा हिंदुस्तान चाहिए

बगल तक पर तो हम अपनी, भरोसा कर नहीं सकते

और सरहद पर हमको, जिंदगी कुर्बान चाहिए

जो भी गद्दी पे बैठता है, उसको नोच लेता है

आम लोगों में, सबको खास्ता ईमान चाहिए

गए अंग्रेज पर, अंग्रेजियत जाती नहीं दिल से

हर एक इंसान, ज़हनी तौर पर गुलाम चाहिए

हमें खुद के भरोसे, जिंदगी जीना नहीं आता

हमें राजा नहीं, राजा में एक भगवान चाहिए

ज़रा अहसास भर तो हो, के हम आजाद हैं “विनय”

कभी तो सोच लो खुद से, क्या इत्मीनान चाहिए

#विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #हिन्दुस्तान   

Comments

Popular posts from this blog

विनय (शायरी)

व्यक्ति पूजा (समाज)

आदी