भरोसा (धोखा)
✍️भरोसा (धोखा)✍️
सच की ताकत से बड़ा होता है
आदमी गिर कर खड़ा होता है
झूठ के पैर कुछ नहीं होते
बस ज़रा सा मुंह बड़ा होता है
खरीदोगे जमीर बिकता है
देखो कितना अमीर बिकता है
चंद सिक्कों में दुआ बेचता है
झोली वाला फकीर बिकता है
हमको अंग्रेज पर भरोसा है
और देसी दवा में धोखा है
जड़ी - बूटी के देश में यारो
देखो कैसे गरीब लुटता है
जो भी करता है काम की बातें
उस पे पड़ती हैं चार - छ: लातें
जिसकी जितनी बिसात छोटी है
उतना हर्जाना बड़ा होता है
यहीं पीपल कभी पुजते थे “विनय”
जहां कीकर अब खड़ा होता है
#विनय_आजाद #writervinayazad #yqdidi #yqhindi #भरोसा #धोखा #देसी #विदेशी
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/vinay-tyagi-bekbv/quotes/bhrosaa-dhokhaa-sc-kii-taakt-se-bddaa-hotaa-hai-aadmii-gir-bgacsl
Comments
Post a Comment