✍️✍️ कई पत्थर हैं ऐसे भी राह में खुद भटकते हैं पाहड़ों पर महकना भी “विनय” सबको नहीं भाता ✍️✍️ कई हीरे हैं ऐसे भी तरसने को तरसते हैं सलामत खुद का सर रखना “विनय” सबको नहीं आता #विनय_आजाद #yqdidi #पत्थर #हीरा #सर
🌹जय श्री कृष्णा🌹 ✍️व्यक्ति पूजा (समाज)✍️ व्यक्ति पूजनीय नहीं होते बल्कि विचार पूजनीय होते हैं ✍️✍️ व्यक्ति पूजा समाज को विचार शून्यता की ओर ले जाती है ✍️✍️ व्यक्ति पूजा के आरंभ से ही कलयुग का उदय हुआ है ✍️✍️ व्यक्ति पूजा के अंत से ही कलयुग का अंत संभव है #विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #व्यक्तिपूजा #समाज #writervinayazad Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/vinay-tyagi-bekbv/quotes/vykti-puujaa-smaaj-vykti-puujniiy-nhiin-hote-blki-vicaar-ko-bgc6b5
✍️ आदी ✍️ हजारों साल, गुलामी से! हिंदुस्तान गुजरा है!! अपनी मर्जी से, सांस लेने के! आदी नहीं हैं हम!! हजारों जुल्म, सहकर भी! हम उफ तक नहीं करते! बगावत, कर नहीं सकते! फसादी नहीं हैं हम!! #विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #जुल्म #बगावत #फसादी #आदी #हिन्दुस्तान
Comments
Post a Comment