महोब्बत
✍️महोब्बत✍️
हवा में जुल्फ चमेली सी झूम जाती है
ओस की बूंद हथेली को चूम जाती है
मुझको सावन में तरक्की दिखाई देती है
परी मोटर पे यूं झुमके सी झूल जाती है
यूं तो आंगन में कुछ उलझन दिखाई देती है
फिर मदहोश सी म्यूजिक सुनाई देती है
नन्हीं आवाज में तल्खी सुनाई देती है
और नाराजगी सरसों सी फूल जाती है
वक्त बदला है और कुछ नहीं बदला है “विनय”
महोब्बत आज भी बाहों में झूल जाती है
#विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #writervinayazad #महोब्बत
Read my thoughts on @YourQuoteApp
#yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub
Comments
Post a Comment