सुशांत सिंह राजपूत (भावभीनी श्रद्धांजलि)
😥✍️
जिगर पत्ता सा हवाओं में यूं उड़ जाता है
टूट कर भी कोई मोती सा बिखर जाता है
#विनय_आजाद #yqhindi
विश्वास ही नहीं होता कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे। आपकी अभिनय क्षमता का हर कोई क़ायल है। आपने अपनी प्रतिभा व मेहनत के बल पर सिने जगत में जो मक़ाम बनाया वह लाखों संघर्षशील कलाकारों के लिए एक मिसाल है। किंतु आपकी क्षति ने यह भी बताया है कि डिप्रेशन वास्तव में एक भयानक बीमारी है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अतिआवश्यक है।
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। और शोकाकुल परिवार व प्रियजनों को दुःख सहने की शक्ति दे।
#भावभीनीश्रद्धांजलि
#सुशांतसिंहराजपूत #yqdidi #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
Comments
Post a Comment