रिश्ते नाते
✍️ रिश्ते-नाते ✍️ कोई जरा छींके भी तो डर लगता है हर तरफ उसका ही असर लगता है ✍️✍️ अक्सर चुप हो जाता हूं मैं ये कह कर मुझको भी सच कहने से डर लगता है ✍️✍️ हर पहरे पर बच्चों सी नादानी है उनकी बातें हैं या खींचातानी है ✍️✍️ नई नवेली दुल्हन जैसे नाजुक हैं बात करो तो बातों से डर लगता है ✍️✍️ अब ये दुनिया रिश्तों से कंगाल विनय नजदीकी नातों से भी डर लगता है #विनय_आजाद #writervinayazad #रिश्तेनाते #असर #डरलगताहै