Posts

Showing posts from March, 2021

सागर

Image
 😜 सागर 😜 अच्छे ख्याल को विनय दिल में ना आने दीजिए जो आ चुके अब तक कभी उनको बहाने दीजिए 😜😜 अच्छाइयों के पेड़ पर लगती यहां मजबूरियां तुम बेवजह मजबूरियों को ना ठीकाने दीजिए 😜😜 खोदोगे कुछ बोओगे कुछ पाओगे तुम कुछ और ही ना कह सको ना सुन सकोगे शोर है हर ओर ही 😜😜 मौसम सुहाने का पता काली घटा घनघोर ही आती है जो आहट विनय इस ओर आने दीजिए 😜😜 कब है टिका कब तक दिका हर वक्त जाता ही रहा जो वक्त के संग-संग चला वो मुस्कुराता ही रहा 😜😜 आया यहां जो भी गया हर शख्स जाता ही रहा यादों का दिल सागर विनय इसको लहराने दीजिए #विनय_आजाद #yqdidi #yqhindi #writervinayazad #सागर #यादें #बहाने #दिल   Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/vinay-tyagi-bekbv/quotes/saagr-acche-khyaal-ko-viny-dil-men-naa-aane-diijie-jo-aa-ab-b2ovif